Wednesday, May 5, 2010

मुझसे बुरा न कोय

देता है आम आदमी
बुराई का बदला बुराई से
मगर इंसान है वो जो दे
बुराई का बदला भलाई से ,
रखो ये नसीहत सदा याद
सोचो दूर तलक
बुराई से पहले
और बुराई के बाद ।

न हिंदू बुरा है
न मुसलमां बुरा है
बुराई जो करे
वो इंसान बुरा है
बुरा न होता है कोई
बुरी होती हैं बुराईयां
बुराईयों को मिटाती है
सदा अच्‍छाईयां।

भलाई करना है
सबसे नेक काम
बुराई मिटानी है
जिससे कोई है बदनाम ,
राह सीधी चलते रहो
नफरत घटाते चलो
सत्‍कर्म करते रहो
प्रेम बढ़ाते चलो ।
( D.L.Arora)

3 comments:

  1. आप बेहतर जानते हैं जी अपने बारे में
    वैसे इतने सुंदर मसेज के लिए आभार

    ReplyDelete
  2. Jo jis lifafe me vyavhar de use usi lifafe me vyavhar vapis karna chahiye........yahi hamari naitikta hai...........janav........phir bhi theek likha...........

    ReplyDelete