Wednesday, August 29, 2012

विकलांगता

कान पर चिपका रहता है मोबाइल
आंखें गढ़ी रहती हैं लैपटाप पर
पैदल चलने की आदत नहीं रही
दो और दो का जोड़ करने के लिए
लेना पड़ता है
कैलकुलेटर का सहारा
याद कुछ न आये तो
तलाश लेते हैं उसे
इंटरनेट पर ,
सुविधा बहुत हो गई है
पर बना दिया है
टेक्‍नोलॉजी ने
थोड़ा बहुत पंगु भी हमें
अपने चंगुल में फंसाकर ,  
कविता को कमप्‍यूटर पर  
एडिट , कट-कापी और पेस्‍ट से  
सेट करते हुए
कागज पर कलम से काटना-छांटना
हम भूलते जा रहे हैं
बस अब हम
दवाइयों का नाश्‍ता करते हुए
अपनी सेहत बचा रहे हैं ।