Wednesday, January 30, 2013

मेरी याद में

तुमने बना दिया राजघाट
मंदिर की तरह
जहां कर्मकांड करने लगे
मुझे श्रद्धांजलि देने का ;
रख दिया नाम सड़क का
एमजी रोड
जहां केवल शोर है
रौंदते हुए वाहनों का  
कोई पदयात्री नहीं,   
खोल कर संस्‍थाएं
मेरे नाम पर
वहां किताबें-फोटो जड़ दीं
मुझे म्‍यूजियम बना दिया -
जन्‍मतिथि को सरकारी  छुट्टी
मरणतिथि को 11 बजे की रस्‍म ;
झूठ और हिंसा को
तरजीह देते हुये
रोज मेरा कत्‍ल करते हो
ठीक ही तो है
तुम अपने जिंदापिता की बात नहीं सुनते
तो मृत कागजीबापू की क्‍यूं मानोगे,  
कुछ लोग तो और चालाक हैं
लगाकर मेरा उपनाम
अपने नाम के आगे
रोज भुना रहे हैं
आम आदमी के जजबात
मुझे प्रतीक बनाकर
समेट दिया है
चरखे और रामधुन में
पांच सौ के नोट में
कांग्रेस के वोट में ।

Monday, January 28, 2013

चरण-स्‍पर्श

पैरों की तो क्‍या
घुटने भी नहीं छूते
बस झूठे ही
प्रणाम कह लेते हैं
संस्‍कारी दिखने को
न नमस्‍ते मन से
न सलाम दिल से
दुआ और बधाई भी
फॉर्मल हो गये हैं
कैलकुलेशन के किसी
फार्मूले की तरह
तारीख दिन व समय को
सैट करके घड़ी में
मोबाइल और ईमेल से
ऐनवक्‍त पर
स्‍टैंडर्ड मैसेज भेज देते है ; 
बची है बस यही तमीज
सॉरी , थैंक्‍यू और प्‍लीज !




Thursday, January 17, 2013

पानी विच मीन प्‍यासी

संतों का जमघट
खाली है जलघट
नदियों का संगम
ठंड का मौसम
आत्‍मा में परमात्‍मा
कंकड़ में शंकर
आस्‍था ने कुंभ जोड़ा
कौवे का घड़ा तोड़ा
गागर में सागर
चलो भैया !
नहायें अपने घर ।

Friday, January 11, 2013

राष्‍ट्रीय युवा दिवस पर

यथास्थिति से
लड़ने का जज्‍बा है
उसमें
जोश और आक्रोश है
हिम्‍मत और हौंसला है ,  
वह जूझता है
अतीत और वर्तमान से
बेहतर कल के लिये
बदल सकता है वह
सपनों को हकीकत में
वह नया सोच सकता हैं
वह नया रच सकता है
प्रचलित धारा के खिलाफ
तैर सकता है
मदमस्‍त सत्‍ता को
चुनौती दे सकता है
डट कर उसके जुल्‍मों का
मुकाबला कर सकता है ,   
समाज को -  परिवर्तन की
उसी से उम्‍मीद है
पर सही दिशा न मिले
तो उसके भटकने की भी
उतनी ही प्रबल आशंका है ,
वह युवा है
आग और वायु का
मिलाजुला रूप  !

12 जनवरी 2013

Friday, January 4, 2013

मंगलवार 2013

तेरा ही तेरा रब सब है तेरा
कुछ नहीं मेरा सब कुछ तेरा

क्‍यूं रहता है फिक्र में तू बंदे
साथ नहीं जाता है  कुछ भी
ये दुनिया है रैन बसेरा
तेरा ही तेरा रब सब है तेरा
कुछ नहीं मेरा सब कुछ तेरा

वक्‍त की सुई चलती जाये
उमरिया तेरी ढलती जाये
मौसम का बदलाव समझाता
हर रात के बाद आये सवेरा
तेरा ही तेरा रब सब है तेरा
कुछ नहीं मेरा सब कुछ तेरा

सब कुछ मिला है तुझको प्‍यारे
दूजों की सेवा करने को
मेरा तेरा क्‍यूं तू करता
यह सब हैं नजरों का फेरा
तेरा ही तेरा रब सब है तेरा
कुछ नहीं मेरा सब कुछ तेरा

आया खाली जायेगा खाली
नशे में क्‍यूं बकता है गाली
मोहमाया के चक्‍कर में फंसकर
फैला लिया है तूने डेरा
तेरा ही तेरा रब सब है तेरा
कुछ नहीं मेरा सब कुछ तेरा