पार्टी में सब चल रहा था ठीक
साहब को आ गई अचानक छींक
अफरा तफरी मच गई
किसी ने जेब से रूमाल निकाला
कोई अखबार से पंखा झेलने लगा
कोई दौड़कर पानी की बोतल लाया
किसी ने डॉक्टर को मोबाइल मिलाया
चारों तरफ खबर फैल गई
लोग मिलने आने लगे
पपीते और अनार लेकर
फूलों के गुलदस्ते लेकर
दुआयें कर रहे थे अब सैकड़ो हाथ
आखिर वो थे दफ्तर के बड़े साहब !
बढिया कहा आज कल चमचागिरी का जमाना है:)
ReplyDelete