तेरा ही तेरा रब सब है तेरा
कुछ नहीं मेरा सब कुछ तेरा
क्यूं रहता है फिक्र में तू बंदे
साथ नहीं जाता है कुछ भी
ये दुनिया है रैन बसेरा
तेरा ही तेरा रब सब है तेरा
कुछ नहीं मेरा सब कुछ तेरा
वक्त की सुई चलती जाये
उमरिया तेरी ढलती जाये
मौसम का बदलाव समझाता
हर रात के बाद आये सवेरा
तेरा ही तेरा रब सब है तेरा
कुछ नहीं मेरा सब कुछ तेरा
सब कुछ मिला है तुझको प्यारे
दूजों की सेवा करने को
मेरा तेरा क्यूं तू करता
यह सब हैं नजरों का फेरा
तेरा ही तेरा रब सब है तेरा
कुछ नहीं मेरा सब कुछ तेरा
आया खाली जायेगा खाली
नशे में क्यूं बकता है गाली
मोहमाया के चक्कर में फंसकर
फैला लिया है तूने डेरा
तेरा ही तेरा रब सब है तेरा
कुछ नहीं मेरा सब कुछ तेरा
No comments:
Post a Comment