हम ग्लोबल हैं
तुम लोकल हो
हम ही केंद्र में हैं
तुम तो परिधि हो
हमें पूरा हक है
तुम्हें लूटने का
तुम्हारा फर्ज हैं
खुद को सौंप दो
हमारे पास तकनीक हैं
तुम्हारे पास आबादी है
तुम्हारे लड़के-लड़कियां
टाई और स्कर्ट पहनकर
तुम्हें ही बेचेंगे
हमारे स्टोर से सामान
सुंदर पैकिंग में
पहले हर माल सड़क पर मिलता था
अब हर सड़क पर हमारा मॉल खुलेगा !
अब किसी का जोर तो चलता नही...ना कोई सुनने वाला है...बस तमाशा देखो...!!
ReplyDelete