गणित बहुत महत्वपूर्ण विषय है
इसके समुचित ज्ञान के बिना
कोई इंजीनियर नहीं बन सकता
बिजनेस नहीं चलाया जा सकता
संसद भी नहीं चल सकती ,
जुगाड़ और तिगड़मबाजी के दौर में
समझौता करने के लिए
तालमेल बैठाने लिए
निहायत जरूरी है
समीकरण और अंकगणित की जानकारी
मैनेजमेंट और मैनीपुलेशन के लिए ,
किसको खरीदना है कितने में
किसको बेचना है कितने में
किसके अंक में बैठना है
किसके संग रहना सोना है
किसको इफ्तार पार्टी में बुलाना है
मुस्लिम भाई को कहां से टिकट देना है
नफा-नुकसान का हिसाब लगाना है
काम आ सकने वालों से ही रिश्ते बनाने है ,
इंसटैंट और फटाफट के इस जमाने में
कोई किसी का पक्का दोस्त नहीं होता
वक्त पे जो आज हमारे काम आ गया
बस वो ही अपना सगा और सखा है
भाई- बहनों ! हमारा तो यही नारा है
मैं तुम्हें नोट दूंगा - तुम मुझे वोट देना
मैं तुम्हें बचाऊंगा - तुम मुझे बचा लेना।
No comments:
Post a Comment