चाहे फतवा लगा दो
चाहे पेंटिंग को पोत दो
चाहे फिल्म को रोक दो
जो तुम्हारी नहीं सुनते
उनको जान से मार दो
परंतु कभी भी
आवाज बंद नहीं होगी
चाल मंद नहीं होगी
नया और सच -
लिखने वालों की
कहने वालों की
दिखाने वालों की
सोचने वालों की ।
No comments:
Post a Comment