यथास्थिति से
लड़ने का जज्बा है
उसमें
जोश और आक्रोश है
हिम्मत और हौंसला है ,
वह जूझता है
अतीत और वर्तमान से
बेहतर कल के लिये
बदल सकता है वह
सपनों को हकीकत में
वह नया सोच सकता हैं
वह नया रच सकता है
प्रचलित धारा के खिलाफ
तैर सकता है
मदमस्त सत्ता को
चुनौती दे सकता है
डट कर उसके जुल्मों का
मुकाबला कर सकता है ,
समाज को - परिवर्तन की
उसी से उम्मीद है
पर सही दिशा न मिले
तो उसके भटकने की भी
उतनी ही प्रबल आशंका है ,
वह युवा है
आग और वायु का
मिलाजुला रूप !
12 जनवरी 2013
No comments:
Post a Comment