पुचकारती हुई
छोटी बच्ची को
मां बोली -
गुडि़या रानी
दूध का गिलास
जल्दी फिनिश कर दो
फिर डोरेमन देख लेना ;
दसवीं क्लास में
पढ़ रहे बेटे को
पापा बोले -
गुड्डू राजा
सिर्फ 2 घंटे पढ़ लो
फिर खेलने चले जाना ;
कुछ नहीं बोलते
पापा को उनके
सुपरवाइजर -
वो खुद ही 2 घंटे
काम करने के बाद
फ्री हो जाते हैं
पूरी तनख्वाह के अलावा
उतना ही इंसेटिव पाते हैं
किक्रेट खेल नहीं सकते
इसलिए दिन भर
ताश खेलते हैं
दूध पीने की उम्र नहीं रही
इसलिए डटकर
सोमरस पीते हैं ;
खूब सोते है
सुनते हुये मोबाइल पर
शीला- मुन्नी के सांग्स
ऐश , मौज और मस्ती है
सरकारी नौकरी सस्ती है ,
प्रेरित करने के लिए
हमने बनाई थी
जो स्कीम
अब करने लगी है
वही हमें पीडि़त ।
No comments:
Post a Comment