Thursday, March 10, 2011

जेनरेशन गैप

जब छोटा था वो
उसे चूहों से
बहुत डर लगता था ,
भागते-चीखते हुए
उस नन्‍हें बच्चे को
मै समझाता था :
' कुछ नहीं होगा बेटा '

अब हो गया हे
वह बड़ा
मैं बूढ़ा ,
आज
खडे़ होकर
कम्‍प्‍यूटर के सामने
जब चलाया मैंने
माउस को
तो बेटा चीखा जोर से :
' इस मत छुओ
आप कुछ नहीं समझते
सब बिगड़ जाएगा '


सच ही तो कहा
उस इंजीनियर बेटे ने
यह बेजान और
तकनीकी उपकरण
मेरे जमाने का
मूषक थोड़े ही है
जिससे मुझ जैसे
हिन्‍दी बोलने-लिखने वाले और
डिजिटली-अनपढ़ इंसान को
डरना नहीं चाहिए ।

2 comments:

  1. सच यही है जेनरेशन गैप .. पहला शब्द माँ सिखाती है और जब बच्चा बड़ा हो जाता है तो कह देता है आपको कुछ समझ नहीं आएगा ..

    ReplyDelete
  2. ही ही ही ही...

    .. बहुत ही दिलचस्प...

    ReplyDelete