Friday, March 12, 2010

स्‍वार्थ के खिलाफ

बहुरंगी सृष्टि में
इस धरती के
अलावा भी बहुत कुछ है
मसलन
आसमान-हवा-धूप-रौशनी
सिर्फ इंसान ही नहीं है धरती पर
पेड़-पौधे और पक्षी- जानवर भी हैं
पैसा ही नहीं सब कुछ जिंदगी में
रिश्‍ते-नाते और उनका प्‍यार भी है
देखें सही चश्‍मे से अगर तो
इस अर्थ पर अर्थ को ही
अर्थ समझना
नादानी है।
दौड़ने से न होगा सब कुछ हासिल
दिमाग से सच्‍चा होता है दिल
अक्‍सर हकीकत से सुंदर होते है सपने
और कभी पराये भी हो जातें है अपने ।

1 comment:

  1. दौड़ने से न होगा सब कुछ हासिल
    दिमाग से सच्‍चा होता है दिल
    अक्‍सर हकीकत से सुंदर होते है सपने
    और कभी पराये भी हो जातें है अपने

    -बहुत बढ़िया.

    ReplyDelete