जहां नो-ऐन्ट्री का बड़ा बोर्ड लगा होता है
अक्सर वहीं से सब प्लेटफार्म में घुसते है
मोटे लाल अक्षरों में नो-स्मोकिंग लिखा है
वहीं सिगरेट के धुंये से छल्ले उड़ाये जाते हैं
मूतते थूकते है बेझिझक चलते हुये रोड पर
सुलभ शौचालाय पास बने होने के बावजूद
कानून बनाने वाले भी खुश है ताकत पाकर
पकड़ ले किसी को या बख्श दें कुछ लेदेकर
थियेटर- मीटिंग में बजते ही रहेंगे मोबाइल
अनुरोध व आदेश चाहे जितना भी कर लो
वर्जनाओं को तोडने में मजा आता है सबको
आदम ने फल चखकर आदत जो डाल दी है
नो-पार्किंग में वीआईपी की गाड़ी ही होती है ।
No comments:
Post a Comment