हुक्म चलाते है मुझ पर
घर के सारे लोग
साहब , बीबी और बेबी -
1) एक गिलास ठंडा ठंडा पानी तो लाना
2) बालकानी से आज का अखबार उठाना
3) अंदर वाला कमरा ठीक से साफ कर दो
4) बाहर तार पर गीले कपड़े सूखने डाल दो
5) मुन्नी को उसके स्कूल छोड़ते आना
6) लौटते हुए बाजार से दही लेते आना
7) फोन को थोड़ा चार्जिंग पर लगा दो
8) अभी बस गरमा गरम चाय पिला दो
9) पंखा जरा हाई स्पीड पर करते जाओ -
पिछला काम खत्म नहीं हुआ कि
अगले का आर्डर मिल जाता है ,
हैं तो मेरे भी दो हाथ ही
पर मैं हूं इस घर का नौकर
काम तो करने ही होंगे मुझको
चाहे हंसकर चाहे रो कर ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
रोचक!!
ReplyDeleteकाश नौ कर होते तो काम जल्दी निपटा देता नौकर
ReplyDelete