शरीर पर सिम्पटम उभरने लगे हैं
उसे पता है
इस असाध्य बीमारी के बारे में-
वो कैंसर से पीडि़त है !
कैसे सपने आते होंगे उसको
रात में नींद उचटने पर
क्या होता होगा उसके मन में
अस्पताल में थिरेपी के दौरान
या हाल पूछे जाने पर
उसकी तबीयत का
सहकर्मियों द्वारा
सहानुभूति के तौर पर।
उसे पता है
इस असाध्य बीमारी के बारे में-
वो कैंसर से पीडि़त है !
कैसे सपने आते होंगे उसको
रात में नींद उचटने पर
क्या होता होगा उसके मन में
अस्पताल में थिरेपी के दौरान
या हाल पूछे जाने पर
उसकी तबीयत का
सहकर्मियों द्वारा
सहानुभूति के तौर पर।
कभी सोचती हूँ
फांसी लगने की तारीख
तय हो जाए
और कैदी को बता दी जाए
तो वो कैसे जीता होगा ?
: पल-पल को
शिद्दत से या बेचैनी में
- काउंट डाउन की तरह।
उसे देखकर मुझे कष्ट होता है
मैं कुछ कह नहीं पाती
बस ममता में दुआ करती हूँ
बारगेन कर ले
मुझे उठाकर दुनिया से
हे ईश्वर !
मेरे बेटे को स्वस्थ कर दे।
फांसी लगने की तारीख
तय हो जाए
और कैदी को बता दी जाए
तो वो कैसे जीता होगा ?
: पल-पल को
शिद्दत से या बेचैनी में
- काउंट डाउन की तरह।
उसे देखकर मुझे कष्ट होता है
मैं कुछ कह नहीं पाती
बस ममता में दुआ करती हूँ
बारगेन कर ले
मुझे उठाकर दुनिया से
हे ईश्वर !
मेरे बेटे को स्वस्थ कर दे।
No comments:
Post a Comment