Wednesday, March 14, 2012

बजट के मौके पर

सरकार की आर्थिक नीतियां
तय करती हैं कि
किसी की इनकम
कितनी कम हो
जिससे वह आ जाए
गरीबी रेखा के नीचे
इसी तरह
तय होनी चाहिए
अमीरी रेखा भी
जिसके ऊपर
कमाई करने वालों की
इनकम को
बांट देना चाहिए
गरीबों को ।
क्‍यूं मिनिमम डेली वेजेज
फिक्‍स किए जाते हें
सिर्फ मजदूरों के लिए
मैक्‍सीमम डेली वेजेज भी
फिक्‍स होने चाहिए
अफसरों के लिए
और सबको
उनके किए काम की
दिहाड़ी ही मिलनी चाहिए ,
हा‍थ के काम की कीमत
कितनी कम होनी चाहिए और क्‍यूं
दिमाग के काम की कीमत से !
समाज के सही अर्थतंत्र के लिए
पुश्‍तैनी और बपौती के ढांचे को ढहाना जरूरी है
दलालों और बिचौलियों का खात्‍मा जरूरी है
मुनाफाखोरी और लूट पर लगाम कसना जरूरी है ।

1 comment:

  1. पर यह सुझाव कौन मानेगा भला ... अच्छी प्र्स्तुती

    ReplyDelete