क्यूँ भटकते हो
टेढ़ी-मेढ़ी पगडंडियों पर ?
सीधी राह पर चलो,
ओवरब्रिज पर चढ़कर
प्लेटफार्म पार करो
रेल की पटरियों को
क्रॉस करते हुए
क्यूँ डालते हो
अपनी जान
जोखिम में ?
नियमों को ठीक से
लागू करते हुए फाइल पर
सही फैसले लो
पक्षपात करने के लिए
तथ्यों को तोड़-मरोड़कर
क्यूँ लिखते हो ?
ऐक्सीडंट से बचने के लिए
मशीन और मानव की
व्यवस्थित सुरक्षा को
बाई-पास मत करो ।
कुंजी और गाइड पढ़कर
बोर्ड का एक्जाम तो
जैसे-तैसे पास कर लोगे
कम्पटीशन में क्या होगा ?
औरों को धोखा देकर
अपनी आंखों को धूल से
कब तक बचाओगे ?
शॉर्टकट के चक्कर मे
जीवन की नैसर्गिक लय को
कट-शॉर्ट मत करो
सावधान !
लेवल-क्रासिंग का गेट बंद है
ट्रेन आने वाली है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
पता नहीं यह अशिक्षा कब तक हम सबको घेरे रखेगी और कब तक लोगों को छोटी-छोटी बातें भी समझानी पड़ेंगी...
ReplyDeleteये वो बातें हैं जो सब जानते हैं मगर फिर भी शार्टकट तलाशते हैं...बहुत अच्छा लिखा है
ReplyDeletehttp://shikanjee.blogspot.com/
बहुत अच्छी प्रस्तुति ...सही में कोई शॉर्ट कट नहीं होता .
ReplyDeleteचर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी रचना 12 -10 - 2010 मंगलवार को ली गयी है ...
ReplyDeleteकृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया
http://charchamanch.blogspot.com/
बेहतरीन..
ReplyDeleteएक बार यहाँ भी देखें ...
ReplyDeletehttp://charchamanch.blogspot.com/2010/10/20-304.html
"शॉर्टकट के चक्कर मे
ReplyDeleteजीवन की नैसर्गिक लय को
कट-शॉर्ट मत करो"
बेहद प्रासंगिक और सटीक अभिव्यक्ति. आभार.
सादर
डोरोथी.
शुक्रिया सभी को ।
ReplyDelete