Sunday, October 24, 2021

Kadwa chauth

 करवा चौथ के चार जवाब


जब बेटी दो साल की थी तो बाप चल बसा। कुछ समय बाद मां ने दूसरी शादी कर ली जिससे उसे एक बेटा पैदा हुआ। बेटी मां के नये पति को अंकल कहकर बुलाती है जो उससे सौतेला बर्ताव करता है। इसकी वजह से घर में अक्सर तनाव रहता है। आज के व्रत पर सबने बातचीत की।


बेटा : यह व्रत किसके लिए रखती हो ?

तुम्हारे पापा के लिये।

बेटी : यह व्रत किसके लिये रख रही हो ?

तुम्हारे पापा के लिये।

पति : यह व्रत किसके लिये रखा है ? 

तुम्हारे लिये।


उस मां का एक दोस्त है जिससे उसने एक बार (शायद यूं ही..) कहा था -  " यार, तुम कहाँ थे उस वक़्त....तुमने बहुत देर कर दी। पहले मिले होते तो मैं तुम्हें ज़िन्दगी का हमसफर बना लेती। " जब उस दोस्त ने आज पूछा :  यह व्रत किसके लिये रख रही हो ? तो वह बोली : " तुम्हारे लिये। "


परम्परा और दुनियादारी को निभाने के चक्कर में सबको (भगवान समेत) खुश रखने की कोशिश  करती है सिवाय अपने।

No comments:

Post a Comment