Thursday, December 6, 2012

भगवा और काला

दिसम्‍बर के आते ही
ठंड तेज होने लगती है
जख्‍म हरे हो जाते हैं
चाहे संयोग ही हो
बीस बरस पहले
संविधान के निर्माता की
पुण्‍य-तिथि पर ही
घर्मनिरपेक्षता को भूलकर
सरकारी तंत्र ने बखूबी
दंगाइयों का साथ दिया
मस्जिद को तोड़ने में
वैसे कोई फर्क नहीं पड़ता
तारीख , साल जगह का
चौरासी - बानवे या 2002
दिल्‍ली, अयोध्‍या या गोघरा
सरकारों ने धोखा ही दिया है
किये वायदों को न निभाकर
जिम्‍मेदारी से मुंह मोड़कर
लोगों का यकीन तोड़कर  ;
मुसलमान या ईसाई
नहीं बन सकते सब
न ही सबको हिन्‍दू
बनाया जा सकता है
रंगबिरंगे फूलों से ही
बगीचा सुंदर बनता है ।

1 comment: