Thursday, October 25, 2012

मैं क्‍या करूं ?


सबर करो भई सबर करो
औरों की कम फिकर करो
वक्‍त पे अपना काम करो
खुद को ही तुम ठीक करो
सड़क का कूडा़ साफ करो
जो कहते हो वो ही करो
इंसाफ के लिए जरूर लड़ो
पर धीमी-मीठी बात करो
बच्‍चों को जो सिखलाते हो
खुद तो उस पर अमल करो
दिल की तुम आवाज सुनो
सही लगे मन को , वो करो
कुछ भी साथ नहीं है जाता
दौलत मत तुम जमा करो
थोड़ा तो तुम रब से डरो
जीते जी अंदर से न मरो
नये समाज का सृजन करो

No comments:

Post a Comment